एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 पर आ गई है। अप्रैल से जून तिमाही के नतीजों के मुताबिक, रिलायंस जियो के कुल यूजर्स की संख्या लगभग 49 करोड़ तक पहुंच गई है।
डेटा खपत में बना विश्व रिकॉर्ड
रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में चीनी कंपनियों को पछाड़ते हुए 44 एक्साबाइट (4400 करोड़ जीबी) से ज्यादा डेटा खपत का रिकॉर्ड बनाया है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले करीब 33 फीसदी ज्यादा है। यह पहला मौका है जब देश में किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर डेटा खपत औसतन रोजाना 1 जीबी से ज्यादा है।
5G सेवाओं में अग्रणी
जियो के पास 49 करोड़ का कस्टमर बेस है, जिसमें 13 करोड़ 5जी यूजर्स शामिल हैं। मौजूदा वक्त में जियो 5G नेटवर्क बिल्कुल फ्री है, जिससे 5G डेटा इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है। इसके साथ ही जियो चीन के बाहर 5जी सेवाओं का सबसे बड़ा ऑपरेटर बन गई है।
वित्तीय प्रदर्शन
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का ग्रॉस रेवेन्यू पहली तिमाही में 34,548 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 29,449 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 12.8 फीसदी अधिक है।